सप्ताह का तीसरा कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार के लिए बेहद खास रहा. दरअसल, कारोबार के दौरान सेंसेक्स और निफ्टी की सुस्त शुरुआत हुई. लेकिन कुछ देर बाद सेंसेक्स ने अब तक के उच्चतम स्तर 40 हजार 606 के स्तर को छु लिया. वहीं निफ्टी ने 12 हजार के स्तर को पार कर लिया.
हालांकि कारोबार के अंत में सेंसेक्स 221.55 (0.55%) अंक की तेजी के साथ 40,469.78 के स्तर पर बंद हुआ. इसी तरह निफ्टी ने 48.85 (0.41%) अंक की बढ़त के साथ 11 हजार 966 के स्तर को टच किया.
कारोबार के अंत में आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, कोटक बैंक और यस बैंक के शेयर हरे निशान पर रहे. वहीं एयरटेल, रिलायंस, बजाज फाइनेंस, ओएनजीसी, मारुति, एचसीएल, आईटीसी, टेक महिंद्रा और पावर ग्रिड के शेयर लाल निशान पर बंद हुए.
इसके अलावा कारोबार के दौरान सन फार्मा के शेयर में भी रौनक देखने को मिली. लेकिन अंत में कंपनी के शेयर भाव में मामूली गिरावट आई. बता दें कि दवा कंपनी सन फार्मा ने चीन में कैंसर के इलाज में उपयोग होने वाली दवाओं और उत्पादों को पेश करने के लिए ब्रिटेन की एस्ट्राजेनेका के साथ लाइसेंस समझौता किया है. इस खबर का फायदा कंपनी के शेयर को मिला.
इन्फोसिस विवाद पर चेयरमैन का बयान
देश की दिग्गज आईटी कंपनी इन्फोसिस के शेयर में 2.37 फीसदी की तेजी दर्ज की गई. कारोबार के अंत में इन्फोसिस के शेयर का भाव 712.30 रुपये पर था. दरअसल, इन्फोसिस के चेयरमैन नंदन नीलेकणी ने कंपनी के सीईओ सलिल पारेख और सीएफओ निलंजन रॉय पर लगे आरोपों पर पहली बार बयान दिया है.
उन्होंने कहा कि कुछ गुमनाम लोगों ने कंपनी के संस्थापक और पूर्व सहयोगियों के खिलाफ गलत आरोप लगाए हैं. ये आरोप कंपनी की छवि खराब करने के लिए लगाए गए थे. बता दें कि एक व्हिसलब्लोअर ने दावा किया था कि कंपनी ने अपना मुनाफा और आमदनी बढ़ाने के लिए अनैतिक कदम उठाए हैं. इसके साथ ही व्हिसलब्लोअर ने जांच की भी मांग की थी.