देश के प्रमुख शेयर बाजारों में बुधवार को शुरुआती कारोबार में तेजी का रुख देखा गया. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.32 बजे 239.29 अंकों की तेजी के साथ 29,243.95 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 73.80 अंकों की तेजी के साथ 8,835.90 पर कारोबार करते देखे गए.
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 110.66 अंकों की तेजी के साथ 29,115.32 पर खुला, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 39.80 अंकों की तेजी के साथ 8,801.90 पर खुला.
घरेलू शेयर बाजार में विदेशी पूंजी प्रवाह जारी रहने से अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में आज के शुरुआती कारोबार के दौरान डॉलर के मुकाबले रुपया 15 पैसे सुधरकर 62.05 रपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया
-इनपुट IANS