देश के प्रमुख शेयर बाजारों में सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शुरुआती भारी कारोबार में गिरावट दर्ज की गई. सेंसेक्स तीन फीसदी से ज्यादा लुढ़का. वहीं निफ्टी में 250 अंकों से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई. डॉलर के मुकाबले रुपया भी कमजोर हो गया है.
बाजार में अभी तक की सबसे बड़ी गिरावट
प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह लगभग 9.27 बजे 827.41अंकों की गिरावट के साथ 26,538.66 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 267.80 अंकों की गिरावट के साथ 8,032.15 पर कारोबार करते देखे गए.
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 635.67 अंकों की गिरावट के साथ 26,730.40 पर खुला. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 244.00 अंकों की गिरावट के साथ 8,055.95 पर खुला.
साल 2008 के बाद यह सबसे बड़ी गिरावट मानी जा रही है.
रुपया कमजोर, 32 पैसे की गिरावट
शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत में 32 पैसे की गिरावट दर्ज की गई. 1 डॉलर की मौजूदा कीमत 66.38 रुपये हो गई है.
बाजार को घबराने की जरूरत नहीं: राजन
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर रघुराम राजन ने कहा, 'शेयर बाजार के हालात पर हमारी नजर है, हमारी अर्थव्यवस्था मजबूत है और बाजार को घबराने की जरूरत नहीं.' उन्होंने कहा की वैश्विक मंदी के चलते बाजार में गिरावट हुई है.राजन ने बताया कि महंगाई पर काबू पाने की कोशिशें जारी हैं.
चीन की मंदी का असर
भारतीय शेयर मार्केट में इस भारी गिरावट की वजह चीन की आर्थिक मंदी मानी जा रही है.