देश के शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांकों के कारोबार में बुधवार सुबह हो रही है. बीएसई का 30 शेयरों का इंडेक्स सेंसेक्स 340 अंक गिरकर 23,681 और एनएसई का निफ्टी 107 अंकों की गिरावट के साथ 7191 पर कारोबार कर रहा है.
बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक , सेंसेक्स सुबह 82.66 अंकों की गिरावट के साथ 23,938.32 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 33.9 अंकों की गिरावट के साथ 7,264.30 पर खुले थे.