scorecardresearch
 

सेंसेक्‍स 35,600 के नीचे, शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव जारी

सप्‍ताह के दूसरे कारोबारी दिन भी भारतीय शेयर बाजार में गिरावट का दौर जारी रहा.

Advertisement
X
सेंसेक्‍स 35,600 के नीचे
सेंसेक्‍स 35,600 के नीचे

Advertisement

उतार-चढ़ाव भरे कारोबार और अमेरिका-चीन व्यापार वार्ता को लेकर चिंता के बीच भारतीय शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत हुई. शुरुआती दो घंटों के कारोबार में सेंसेक्स में 100 अंक तक की गिरावट आई जबकि निफ्टी भी 20 अंकों तक टूट गया. सुबह 11.30 बजे सेंसेक्‍स 81 अंक टूटकर 35,575.35 के स्‍तर पर आ गया. इससे पहले सोमवार को भी देश के शेयर बाजारों में गिरावट दर्ज की गई. सेंसेक्स 368.84 अंकों की गिरावट के साथ 35,656.70 पर और निफ्टी 119.00 अंकों की गिरावट के साथ 10,661.55 पर बंद हुआ.

हालांकि आने वाले दिनों में शेयर बाजार में मजबूती देखने को मिल सकती है. विश्लेषकों के मुताबिक बाजार की नजर आगामी बजट पर है. ऐसी अटकलें चल रही हैं कि सरकार अंतरिम बजट में आगामी आम चुनाव को लेकर कुछ लोकलुभावन घोषणाएं कर सकती हैं. बता दें कि बजट एक फरवरी को पेश किया जाएगा.

Advertisement

बढ़त वाले शेयरों का हाल

बढ़त वाले शेयर सनफार्मा, मारुति, भारती एयरटेल, हीरो मोटोकॉर्प, बजाज फाइनेंस, एशियन पेंट, एसबीआईएन, टाटा स्‍टील, टाटा मोटर्स, आईटीसी, बजाज ऑटो, एचयूएल हैं.वहीं लाल निशान पर कारोबार करने वाले शेयरों में महिंद्रा एंड महिंद्रा, एलएंडटी, कोल इंडिया, टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, एचसीएल, ओएनजीसी और रिलायंस शमिल हैं.

जापान के शेयर बाजार में भी गिरावट  

इससे पहले जापान के शेयर बाजार मंगलवार को गिरावट के साथ खुले. निक्केई सोमवार के मुकाबले 105.57 अंकों यानी 0.51 फीसदी की गिरावट के साथ 20,543.43 पर रहा. वहीं टॉपिक्स सूचकांक 4.92 अंकों यानी 0.32 फीसदी की कमजोरी के साथ 1,550.59 पर रहा. शुरुआती कारोबार में मशीनरी और बिजली के उपकरण उत्पाद के शेयरों में गिरावट देखी गई.

डॉलर के मुकाबले रुपया

मंगलवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 4 पैसे कमजोर होकर खुला. हालांकि बाद में रिकवरी आई और एक डॉलर का भाव 71.11 रुपये पर बना हुआ था. पिछले सत्रों में कच्चे तेल के दाम में नरमी रहने से रुपये को सपोर्ट मिला है.

Advertisement
Advertisement