scorecardresearch
 

हरे निशान पर बंद हुआ बाजार, सेंसेक्‍स 35,850 के स्‍तर पर

सप्‍ताह के पहले कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार में शानदार बढ़त देखने को मिली.सेंसेक्‍स करीब 155 अंक बढ़त के साथ बंद हुआ.

Advertisement
X
सेंसेक्‍स में बढ़त
सेंसेक्‍स में बढ़त

Advertisement

अमेरिका-चीन के व्यापारिक रिश्तों में बेहतरी की उम्मीद के अलावा फेडरल रिजर्व के नरम रुख का असर घरेलू शेयर मार्केट पर देखने को मिला है. सप्‍ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को सेंसेक्स 155 अंक चढ़कर 35,850 अंक पर बंद हुआ. बीएसई का 30 कंपनियों के शेयरों पर आधारित सेंसेक्स तेजी के रुख के साथ खुला और दिन में कारोबार के समय 36,076.95 अंक के उच्च स्तर तक पहुंच गया. लेकिन बाद में मुनाफा वसूली और यूरोपीय बाजारों में कमजोर रुख के चलते यह अंतत: 155.06 अंक यानी 0.43 फीसदी चढ़कर 35,850.16 अंक पर बंद हुआ.

शुक्रवार को यह 181 अंक चढ़कर बंद हुआ था. इसी तरह 50 कंपनियों के शेयरों पर आधारित निफ्टी 44.45 अंक यानी 0.41 प्रतिशत की बढ़त के साथ 10,771.80 अंक पर बंद हुआ. दिन में कारोबार के दौरान यह 10,835.95 अंक के उच्च और 10,750.15 अंक के निचले स्तर के दायरे में रहा. जिन शेयरों में बढ़त रही उनमें एक्‍सिस बैंक, टाटा मोटर्स, इन्‍फोसिस, मारुति, एनटीपीसी, ओएनजीसी, टीसीएस, पावरग्रिड और एशियन पेंट हैं.जबकि टाटा स्‍टील, एलएंडटी, कोल इंडिया, एसबीआईएन, सन फार्मा और बजाज फाइनेंस के शेयर में गिरावट दर्ज की गई.

Advertisement

रुपया 33 पैसे मजबूत

घरेलू शेयर बाजारों के बढ़त में खुलने और विदेशी बाजारों में डॉलर के नरम पड़ने से सोमवार को शुरुआती कारोबार में रुपया 33 पैसे मजबूत होकर 69.39 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया. अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया पिछले कारोबारी दिन के 69.72 रुपये प्रति डॉलर के मुकाबले बढ़त में 69.38 रुपये प्रति डॉलर पर खुला. वहीं 48 पैसे मजबूत होकर 69.72 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.

Live TV

Advertisement
Advertisement