साल का दूसरा कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार के लिए अच्छा नहीं रहा. सेंसेक्स 363.05 अंक लुढ़क कर 35,891.52 पर जबकि निफ्टी 117.60 अंक गिरकर 10,792.50 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं कारोबार के दौरान सेसेक्स 520 अंकों तक टूट गया. चीन के कमजोर आर्थिक आंकड़े से वैश्विक बाजारों में निराशा और मेटल के अलावा ऑटो कंपनियों के शेयरों में बिकवाली की वजह से सेंसेक्स में इतनी बड़ी गिरावट आई.
किस शेयर में बढ़त, किसको नुकसान
सेंसेक्स की कंपनियों में वेदांता, टाटा स्टील, एमएंडएम, टाटा मोटर्स, मारुति, हीरो मोटोकॉर्प, पावरग्रिड, भारती एयरटेल, एसबीआई और कोल इंडिया के शेयर 4.48 प्रतिशत तक नुकसान में रहे. वहीं दूसरी ओर सनफार्मा, टीसीएस, एशियन पेंट्स, इन्फोसिस, यस बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में 1.66 प्रतिशत का लाभ रहा. घरेलू बाजार में दिसंबर माह में वाहन कंपनियों के बिक्री के आंकड़े कमजारे रहे हैं. इससे वाहन कंपनियों के शेयरों में गिरावट रही. बता दें कि पिछले कारोबारी दिन सेंसेक्स 186.24 अंकों की तेजी के साथ 36,254.57 पर और निफ्टी 47.55 अंकों की तेजी के साथ 10,910.10 पर बंद हुआ था. दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 36,284.04 के ऊपरी स्तर और 35,888.62 के निचले स्तर को छुआ.
रुपये का हाल
इस बीच, अंतर बैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में दोपहर के कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 63 पैसे के नुकसान से 70.06 प्रति डॉलर के निचले स्तर पर चल रहा था. वहीं ब्रेंट क्रूड वायदा 1.25 प्रतिशत टूटकर 53.12 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया. इससे पहले, मंगलवार को रुपया डॉलर के मुकाबले 34 पैसे बढ़कर 69.43 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.