scorecardresearch
 

शेयर बाजार में दिनभर उतार-चढ़ाव, सेंसेक्स 362 अंक गिरकर बंद

मंगलवार सुबह कारोबार की शुरुआत में ही बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 228 अंकों की मजबूती के साथ 38,895 पर खुला, लेकिन दोपहर 2 बजे के बाद बाजार ढहना शुरू हो गया.

Advertisement
X
शेयर बाजार में तेजी
शेयर बाजार में तेजी

Advertisement

  • शेयर बाजार मंगलवार को मजबूती के साथ खुले
  • अंत में सेंसेक्स 362 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ
  • बैकिंग सेक्टर टूटने से दिन में सेंसेक्स 920 अंक तक गिरा

शेयर बाजार मंगलवार को बढ़त के साथ खुले, लेकिन दोपहर 2 बजे के बाद बैंकिंग सेक्टर टूटने से इसमें भारी गिरावट आने लगी. सुबह कारोबार की शुरुआत में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 228 अंकों की मजबूती के साथ 38,895 पर खुला. सुबह के मुकाबले दोपहर 2.15 बजे तक सेंसेक्स में 920 अंकों की गिरावट आ चुकी थी. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 362 अंकों की गिरावट के साथ 38,305.41 पर बंद हुआ.

निफ्टी 114 अंक की गिरावट के साथ 11,359.90 पर बंद हुआ. बैकिंग और वित्तीय शेयरों में भारी बिकवाली देखी गई. निफ्टी मिडकैप और स्मालकैप सूचकांक में 1.8 फीसदी की गिरावट देखी गई. सभी सेक्टर में गिरावट देखी गई. निफ्टी बैंक, ऑटो, एफएमसीजी, फार्मा और रियल्टी में 1 से 4 फीसदी की गिरावट देखी गई. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 23 में गिरावट देखी गई.

Advertisement

यस बैंक सबसे निचले स्तर पर

दिन में कारोबार के दौरान यस बैंक के शेयर अब तक के सबसे निचले स्तर पर 29.05 रुपये पहुंच गए हैं. इसका बाजार पूंजीकरण 8,000 करोड़ रुपये से नीचे चला गया है. दिन में कारोबार के दौरान यस बैंक के शेयर 30 फीसदी तक टूट गए.  आरबीएल बैंक के शेयर 20 फीसदी तक टूट गए. असल में मध्यम आकार के कॉरपोरेट के कर्जों का समाधान इस वित्त वर्ष में शुरू हुआ है जिसके लपेटे में कई बैंक आ रहे हैं. यस बैंक के बड़े स्तर पर इंडिया बुल्स को कर्ज देने की खबर से इसके शेयर कई दिन से टूट रहे हैं, हालांकि इसके सीईओ ने इन खबरों को अफवाह बताया है. 

मार्केट कैप के लिहाज से यह निफ्टी बैंक का सबसे कमजोर बैंक बन गया है. 1 महीनें में इस शेयर में 31 फीसदी, 1 तिमाही में 62 फीसदी, 6 महीनें में 86 फीसदी और 1 साल में 77 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है. कल इस शेयर में रिकॉर्ड चौथी सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिली थी. 

सुबह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी भी कारोबार की शुरुआत में ही 11,500 के दायरे को पार कर गया. सार्वजनिक कंपनी भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (BPCL) के शेयरों में 7 फीसदी की तेजी देखी गई.

Advertisement

असल में ऐसी खबरें गरम हैं कि सरकार BPCL से अपनी हिस्सेदारी बेचकर बाहर निकल सकती है, इसलिए मंगलवार को इसके शेयरों में तेजी देखी गई.

शुरुआती कारोबार के दौरान ही सेंसेक्स 237 अंक चढ़कर 38,905.06 पर पहुंच गया और निफ्टी 70.30 अंक चढ़कर 11,544.80 तक पहुंच गया. सुबह 10  बजे बीपीसीएल के शेयर 5 फीसदी बढ़कर 494 रुपये पर कारोबार कर रहे थे. करीब 460 शेयरों में बढ़त और 203 में गिरावट देखी गई.

share-chart_100119034121.jpg

किन शेयरों में आई तेजी

बढ़ने वाले प्रमुख शेयरों में एचडीएफसी बैंक, मारुति, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा, एचडीएफसी, कोटक बैंक, एशि‍यन पेंट्स शामिल रहे, जबकि नुकसान उठाने वाले शेयरों में एनटीपीसी, आईटीसी, आईसीआईसीआई बैंक, यस बैंक, इंडसइंड बैंक, ओएनजीसी, टाटा स्टील आदि रहे.

इसके पहले सोमवार को देश के शेयर बाजारों में गिरावट रही. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 155.24 अंकों की गिरावट के साथ 38,667.33 पर और निफ्टी 35.15 अंकों की गिरावट के साथ 11,477.25 पर बंद हुआ.

क्या हो सकता है आगे

आर्थिक मसलों पर केंद्र सरकार के हालिया फैसलों से बीते सप्ताह घरेलू शेयर बाजार की सकरात्मक प्रतिक्रिया देखने को मिली. मगर, इस सप्ताह बाजार की नजर भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की मौद्रिक समीक्षा नीति की बैठक के नतीजों और सप्ताह के दौरान जारी होने वाले प्रमुख आर्थिक आंकड़ों पर होगी.

Advertisement

इसके अलावा, अंतरराष्ट्रीय घटनाक्रमों व प्रमुख आर्थिक आंकड़ों से प्रभावित विदेशी बाजारों के संकेतों का भी भारतीय बाजार पर असर बना रहेगा. वहीं, शेयर बाजार की चाल तय करने में अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल का भाव और डॉलर के मुकाबले रुपये की चाल के साथ-साथ विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों और घरेलू संस्थागत निवेशकों के निवेश के प्रति रुझान की अहम भूमिका होगी.

 इस सप्ताह बुधवार को गांधी जयंती (दो अक्टूबर) का अवकाश होने के कारण शेयर बाजार में कारोबार बंद रहेगा.  

आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति यानी एमपीसी की इस सप्ताह शुक्रवार को संभावित द्विमासिक समीक्षा बैठक में लिए जाने वाले फैसलों पर बाजार की नजर बनी रहेगी. बीते अगस्त में एमपीसी ने प्रमुख ब्याज दर में 35 आधार अंकों की कटौती की थी, जिसके बाद आरबीआई की रेपो रेट 5.40 फीसदी हो गई है. 

Advertisement
Advertisement