scorecardresearch
 

शुरुआती कारोबार में बाजार में बड़ी गिरावट, सेंसेक्स 200 अंक लुढ़का

सोमवार को भारतीय शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत हुई लेकिन कारोबार के पहले घंटे में ही सेंसेक्‍स 200 से ज्‍यादा अंक टूट गया.

Advertisement
X
सेंसेक्स 200 अंक लुढ़का
सेंसेक्स 200 अंक लुढ़का

Advertisement

बढ़त के साथ शुरुआत के बाद सप्‍ताह के पहले कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार में बड़ी गिरावट दर्ज की गई. प्रमुख एशियाई बाजारों में गिरावट के बीच सेंसेक्स सुबह 39.02 अंकों की मजबूती के साथ 36,585.50 पर जबकि निफ्टी 12.7 अंकों की कमजोरी के साथ 10,930.90 पर खुला. वहीं कारोबार के दौरान सेंसेक्‍स 200 अंकों से ज्‍यादा टूट गया तो वहीं निफ्टी की गिरावट 90 अंकों तक पहुंच गई. इससे पहले देश के शेयर बाजारों में बीते शुक्रवार को भी भारी गिरावट दर्ज की गई. शुक्रवार को सेंसेक्स 424.61 अंकों की गिरावट के साथ 36,546.48 पर और निफ्टी 125.80 अंकों की गिरावट के साथ 10,943.60 पर बंद हुआ.

इन शेयरों में बढ़त

कारोबार के दौरान बढ़त वाले शेयर इन्‍फोसिस, कोटक बैंक, टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, बजाज ऑटो और एचडीएफसी रहे. वहीं एचसीएल, कोल इंडिया, एशियन पेंट, मारुति, भारती एयरटेल, एक्‍सिस बैंक, टाटा स्‍टील और पावर ग्रिड के शेयर लाल निशान पर कारोबार करते हुए पाए गए. बता दें कि इस सप्‍ताह कई बड़ी कंपनियों के तिमाही नतीजे आने वाले हैं. जिन प्रमुख कंपनियों के नतीजे जारी होंगे, उनमें आयशर मोटर्स चालू वित्त वर्ष की अपनी अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के नतीजे आज घोषित करेगी.  इसके अलावा हिंडाल्को इंडस्ट्रीज और सन फार्मास्यूटिकल्स इंडस्ट्रीज अपने अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के नतीजे मंगलवार को जारी होंगे .आर्थिक मोर्चे पर, देश के औद्योगिक उत्पादन के दिसंबर के आंकड़े मंगलवार (12 फरवरी) को जारी किए जाएंगे.

Advertisement

रुपये का हाल

सोमवार को रुपये की शुरुआत मजबूती के साथ हुई. डॉलर के मुकाबले रुपया 7 पैसे की बढ़त के साथ 71.23 के स्तर पर खुला. इससे पहले शुक्रवार को रुपया 15 पैसे की मजबूती के साथ 71.30 के स्तर पर बंद हुआ था.वहीं सोमवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले चीन की मुद्रा युआन कमजोर रहा. युआन 414 आधार अंकों की गिरावट के साथ 6.7495 पर है.

Advertisement
Advertisement