scorecardresearch
 

Share Market: भारतीय बाजार में उथल-पुथल, 104 अंक टूटा सेंसेक्‍स

Share Market रुपये में स्टेबिलिटी और दुनियाभर के बाजारों से मिक्स्ड ट्रेंड के बीच पहले कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार पर दबाव दिख रहा है.

Advertisement
X
लुढ़ककर संभला सेंसेक्‍स
लुढ़ककर संभला सेंसेक्‍स

Advertisement

एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड और रुपये की सुस्‍त शुरुआत की वजह से भारतीय शेयर बाजार में भी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्‍स की शुरुआत रिकवरी के साथ हुई लेकिन थोड़ी ही देर में इसमें 77 अंकों तक की गिरावट देखी गई और यह  35683 अंकों तक पहुंच गया. करीब 10 बजे सेंसेक्‍स 104 अंक टूट कर 35,637.16 के स्‍तर पर है. वहीं निफ्टी की भी शुरुआत हरे निशान से हुई लेकिन थोड़ी ही देर में इसमें गिरावट देखी गई. निफ्टी 40.55 टूटकर 10,718 के स्‍तर पर कारोबार कर रहा है.

शुरुआती कारोबार में जिन शेयरों में तेजी दर्ज की गई वो सनफार्मा, इन्‍फोसिस, टीसीएस, एसबीआईएन, टाटा मोटर्स, आईटीसी, एक्‍सिस बैंक, यस बैंक, कोटक बैंक और आईसीआईसीआई बैंक हैं. जबकि मारुति, एलएंडटी, ओएनजीसी, रिलायंस , पावर ग्रिड, एनटीपीसी, टाटा स्‍टील और एचयूएल हैं.  बता दें कि डॉलर के मुकाबले रुपये में सोमवार को सुस्ती देखने को मिली. रुपया 3 पैसे की कमजोरी के साथ 70.18 के स्तर पर खुला. शुक्रवार को रुपया 45 पैसे टूटकर 70.15 के स्तर पर बंद हुआ था.

Advertisement

इससे पहले शुक्रवार को दुनियाभर के बाजारों में बिकवाली की वजह से सेंसेक्‍स 689 अंकों की गिरावट के साथ 35,742 के स्‍तर पर बंद हुआ. जबकि निफ्टी 197 लुढ़क कर  10,754 के स्‍तर पर रहा. शुक्रवार को आईटी, एफएमसीजी, बैंक, ऑटो और फाइनेंशियल सर्विसेज शेयरों में तेज गिरावट रही.  वहीं गुरुवार को यूएस फेड की ब्‍याज दरों में बढ़ोतरी के फैसले के बाद सेंसेक्‍स 53 अंक कमजोर होकर 36432 के स्तर पर बंद हुआ जबकि निफ्टी सपाट चाल के साथ 10,959 के स्‍तर पर रहा.

Advertisement
Advertisement