भारतीय शेयर बाजार हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को बड़े उछाल के साथ बंद हुआ. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स कारोबारी सत्र के अंत में 204 अंकों की तेजी के साथ 27,215 पर और निफ्टी 59 अंकों की तेजी के साथ 8,238.15 पर बंद हुआ.
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 52.66 अंकों की तेजी के साथ 27,062.80 पर खुला और 204 अंकों या 0.76 फीसदी की तेजी के साथ 27,215 पर बंद हुआ. दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 27,239 के ऊपरी और 26,917 के निचले स्तर को छुआ.
वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 14.15 अंकों की तेजी के साथ 8,193.65 पर खुला और 59 अंकों या 0.72 फीसदी की तेजी के साथ 8,238.15 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 8,246 के ऊपरी और 8,148 के निचले स्तर को छुआ.
मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स
मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में तेजी का रुख देखने को मिला. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.38 फीसदी की तेजी के साथ 11,048 पर पहुंचा. वहीं बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स भी 0.05 फीसदी की तेजी के साथ 11,496 पर पहुंचा.