भारतीय शेयर बाजार हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को उछाल के साथ बंद हुआ. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स कारोबारी सत्र के अंत में 150 अंकों की तेजी के साथ 27,365 पर और निफ्टी 37 अंकों की तेजी के साथ 8,275 पर बंद हुआ.
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 91.02 अंकों की तेजी के साथ 27,305.62 पर खुला और 150 अंकों या 0.55 फीसदी की तेजी के साथ 27,365 पर बंद हुआ. दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 27,388 के ऊपरी और 27,247 के निचले स्तर को छुआ.
वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 24.40 अंकों की तेजी के साथ 8,262.55 पर खुला और 37 अंकों या 0.45 फीसदी की तेजी के साथ 8,275 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 8,283 के ऊपरी और 8,239 के निचले स्तर को छुआ.
मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में तेजी का रुख देखने को मिला. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.69 फीसदी की तेजी के साथ 11,124 पर पहुंचा. वहीं बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स भी 0.77 फीसदी की तेजी के साथ 11,585 पर पहुंचा.