भारतीय शेयर बाजार हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ. कारोबारी सत्र के दौरान बाजार एक दायरे में लगातार घटता बढ़ता दिखाई दिया. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स कारोबारी सत्र के अंत में 18 अंकों की बढ़त के साथ 26,146 पर और निफ्टी 7 अंकों की गिरावट के साथ 7,935 पर बंद हुआ.
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 14.33 अंकों की तेजी के साथ 26,142.53 पर खुला और 17.47 अंकों या 0.07 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 26,146 पर बंद हुआ. दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 26,231 के ऊपरी और 26,089 के निचले स्तर को छुआ.
वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 6.45 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 7,936.25 पर खुला और 7.45 अंकों या 0.09 फीसदी की गिरावट के साथ 7,935 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 7,966 के ऊपरी और 7,922 के निचले स्तर को छुआ.