scorecardresearch
 

निवेशकों की बिकवाली से सेंसेक्स-निफ्टी में करीब 1% की गिरावट

भारतीय शेयर बाजार पर बिहार का एक्जिट पोल भारी पड़ गया जिसके चलते चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स कारोबारी सत्र के अंत में 249 अंकों की गिरावट के साथ 26,304 पर और निफ्टी 85 अंकों की गिरावट के साथ 7,955 पर बंद हुआ.

Advertisement
X
सेंसेक्स 249 अंक गिरा, निफ्टी 7955 पर बंद
सेंसेक्स 249 अंक गिरा, निफ्टी 7955 पर बंद

भारतीय शेयर बाजार पर बिहार का एक्जिट पोल भारी पड़ गया जिसके चलते चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स कारोबारी सत्र के अंत में 249 अंकों की गिरावट के साथ 26,304 पर और निफ्टी 85 अंकों की गिरावट के साथ 7,955 पर बंद हुआ.

Advertisement

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 4.88 अंकों की तेजी के साथ 26,557.80 पर खुला और 249 अंकों या 0.94 फीसदी की गिरावट के साथ 26,304 पर बंद हुआ. दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 26,557 के ऊपरी और 26,243 के निचले स्तर को छुआ.

वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 9.85 अंकों की गिरावट के साथ 8,030.35 पर खुला और 85 अंकों या 1.05 फीसदी की गिरावट के साथ 7,955 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 8,031 के ऊपरी और 7,944 के निचले स्तर को छुआ.

मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में 1.5% की गिरावट
मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में गिरावट का रुख देखने को मिला. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.47 फीसदी की गिरावट के साथ 10,871 पर पहुंचा. वहीं बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स भी 1.59 फीसदी की बढ़त के साथ 11,119 पर पहुंचा.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement