शेयर बाजार हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को बड़े उछाल के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स और निफ्टी में दोपहर के सत्र में करीब 1.5 फीसदी की मजबूती देखने को मिली. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स कारोबारी सत्र के अंत में 359 अंकों की बढ़त के साथ 25,841 पर और निफ्टी 111 अंकों की बढ़त के साथ 7,843 पर बंद हुआ.
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 157.82 अंकों की तेजी के साथ 25,640.34 पर खुला और 359 अंकों या 1.41 फीसदी की बढ़त के साथ 25,841 पर बंद हुआ. दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 25,885 के ऊपरी और 25,603 के निचले स्तर को छुआ.
वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ( एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 56 अंकों की तेजी के साथ 7,788.50 पर खुला और 111 अंकों या 1.43 फीसदी की बढ़त के साथ 7,843 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 7,855 के ऊपरी और 7,765 के निचले स्तर को छुआ.