भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने मंगलवार को मौद्रिक नीति समीक्षा में ब्याज दरों में 50 बेसिस पॉइंट कटौती की. इसके चलते अब बैंकों से लोन सस्ता मिलने के आसार बढ़ गए हैं. रिजर्व बैंक के इस सकारात्मक कदम का असर घरेलु बाजार पर साफ देखने को मिला. दोपहर के कारोबार में सेंसेक्स 300 अंक से ज्यादा उछला.
भारतीय शेयर बाजार हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को रिकवरी के साथ बंद हुआ. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स कारोबारी सत्र के अंत में 162 अंक की तेजी के साथ 25,779 पर और निफ्टी 48 अंक की तेजी के साथ 7,843 पर बंद हुआ.
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 120.46 अंकों की गिरावट के साथ 25,496.38 पर खुला और 162 अंक या 0.63 फीसदी की तेजी के साथ 25,779 पर बंद हुआ. दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 26,054 के ऊपरी और 25,287 के निचले स्तर को छुआ.
वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 70.00 अंकों की गिरावट के साथ 7,725.70 पर खुला और 48 अंक या 0.61 फीसदी की तेजी के साथ 7,843 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 7,927 के ऊपरी और 7,691 के निचले स्तर को छुआ.