scorecardresearch
 

6 दिन की गिरावट पर लगा ब्रेक, हरे निशान में लौटकर बंद हुए सेंसेक्स और निफ्टी

भारतीय शेयर बाजार में हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को लगातार छह सत्रों से चलने वाली गिरावट थम गई. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स कारोबारी सत्र के अंत में 32 अंकों की तेजी के साथ 26,591 पर और निफ्टी 10 अंकों की तेजी के साथ 8,061 पर बंद हुआ.

Advertisement
X
हरे निशान में लौटकर बंद हुए सेंसेक्स और निफ्टी
हरे निशान में लौटकर बंद हुए सेंसेक्स और निफ्टी

भारतीय शेयर बाजार में हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को लगातार छह सत्रों से चलने वाली गिरावट थम गई. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स कारोबारी सत्र के अंत में 32 अंकों की तेजी के साथ 26,591 पर और निफ्टी 10 अंकों की तेजी के साथ 8,061 पर बंद हुआ.

Advertisement

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 101.56 अंकों की तेजी के साथ 26,660.71 पर खुला और 32 अंकों या 0.12 फीसदी की तेजी के साथ 26,591 पर बंद हुआ. दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 26,732 के ऊपरी और 26,514 के निचले स्तर को छुआ.

वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 35.55 अंकों की तेजी के साथ 8,086.35 पर खुला और 10 अंकों या 0.12 फीसदी की तेजी के साथ 8,061 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 8,100 के ऊपरी और 8,032 के निचले स्तर को छुआ.

मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स
मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में बढ़त का रुख देखने को मिला. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.28 फीसदी की बढ़त के साथ 11,013 पर पहुंचा. वहीं बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स भी 0.39 फीसदी की बढ़त के साथ 11,336 पर पहुंचा.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement