भारतीय शेयर बाजार हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को उछाल के साथ बंद हुआ. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स कारोबारी सत्र के अंत में 104 अंकों की तेजी के साथ 25,864 पर और निफ्टी 31 अंकों की तेजी के साथ 7,838 पर बंद हुआ.
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 137.78 अंकों की तेजी के साथ 25,897.88 पर खुला और 104 अंकों या 0.41 फीसदी की तेजी के साथ 25,864 पर बंद हुआ. दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 25,948 के ऊपरी और 25,733 के निचले स्तर को छुआ.
वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 42.15 अंकों की तेजी के साथ 7,848.75 पर खुला और 31 अंकों या 0.40 फीसदी की तेजी के साथ 7,838 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 7,860 के ऊपरी और 7,793 के निचले स्तर को छुआ.