scorecardresearch
 

शेयर बाजार में भारी गिरावट, सेंसेक्स 220 अंक लुढ़ककर बंद

शेयर बाजार में मंगलवार को 1 फीसदी से ज्यादा गिरावट दर्ज हुई. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स कारोबारी सत्र के अंत में 220 अंकों की गिरावट के साथ 25,310 पर और निफ्टी 64 अंकों की गिरावट के साथ 7,702 पर बंद हुआ.

Advertisement
X
बंबई स्टॉक एक्सचेंज
बंबई स्टॉक एक्सचेंज

P>शेयर बाजार हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को भारी गिरावट के साथ बंद हुआ. कारोबार के दौरान सेंसेक्स और निफ्टी में 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज हुई. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स कारोबारी सत्र के अंत में 220 अंकों की गिरावट के साथ 25,310 पर और निफ्टी 64 अंकों की गिरावट के साथ 7,702 पर बंद हुआ.

Advertisement

 

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 41.69 अंकों की गिरावट के साथ 25488.42 पर खुला और 220 अंकों या 0.86 फीसदी की गिरावट के साथ 25,310 पर बंद हुआ. दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 25,542 के ऊपरी और 25,257 के निचले स्तर को छुआ.

वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 26.90 अंकों की गिरवट के साथ 7,738.50 पर खुला और 64 अंकों या 0.82 फीसदी की गिरावट के साथ 7,702 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 7,771 के ऊपरी और 7,685 के निचले स्तर को छुआ.

कारोबार के दौरान केर्न इंडिया, गेल, वेदांता, हिंडाल्को, ओएनजीसी और टाटा स्टील जैसे शेयरों में गिरावट दर्ज की गई है, वहीं एचसीएल टेक, टाटा मोटर्स, जी एंटरटेनमेंट, कोटक महिंद्रा बैंक, बीपीसीएल, आईटीसी, एचयूएल, बजाज ऑटो और इंफोसिस जैसे शेयरों में बढ़त देखने को मिली.

Advertisement
Advertisement