scorecardresearch
 

292 अंक चढ़ा सेंसेक्स, निफ्टी 7,435 के पार बंद

हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को शेयर बाजार बड़े उछाल के साथ बंद हुआ. कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स और निफ्टी में एक फीसदी से ज्यादा की तेजी दर्ज हुई.

Advertisement
X
सेंसेक्स और निफ्टी में 1 फीसदी से ज्यादा की बढ़त
सेंसेक्स और निफ्टी में 1 फीसदी से ज्यादा की बढ़त

Advertisement

शेयर बाजार ने हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को बड़े उछाल के साथ बंद हुआ. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स कारोबारी सत्र के अंत में 292 अंकों की बढ़त के साथ 24,480 पर और निफ्टी 84 अंकों की बढ़त के साथ 7,435 पर बंद हुआ.

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 68.91 अंकों की मजबूती के साथ 24,257.28 पर खुला और 292 अंकों या 1.21 फीसदी की बढ़त के साथ 24,480 पर बंद हुआ. दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 24,563 के ऊपरी और 24,247 के निचले स्तर को छुआ.

वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 30.8 अंकों की बढ़त के साथ 7,381.80 पर खुला और 84 अंकों या 1.14 फीसदी की बढ़त के साथ 7,435 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 7,463 के ऊपरी और 7,364 के निचले स्तर को छुआ.

Advertisement

कारोबार के दौरान अदानी पोर्ट्स, टाटा पावर, एक्सिस बैंक, आइडिया सेल्युलर, टाटा मोटर्स, एलएंडटी और भारती एयरटेल में बढ़त दर्ज हुई. वहीं, पावर ग्रिड, विप्रो, महिंद्रा एंड महिंद्रा, कोल इंडिया, एचसीएल टेक, मारुति सुजुकी और आईटीसी जैसे शेयरों में गिरावट दर्ज हुई.

Advertisement
Advertisement