scorecardresearch
 

52 अंक लुढ़ककर 26,118 पर बंद हुआ सेंसेक्स

भारतीय शेयर बाजार हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को गिरावट के साथ बंद हुआ. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स कारोबारी सत्र के अंत में 52 अंकों की गिरावट के साथ 26,118 पर और निफ्टी 24 अंकों की गिरावट के साथ 7,931 पर बंद हुआ.

Advertisement
X
बंबई स्टॉक एक्सचेंज
बंबई स्टॉक एक्सचेंज

Advertisement

भारतीय शेयर बाजार हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को गिरावट के साथ बंद हुआ. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स कारोबारी सत्र के अंत में 52 अंकों की गिरावट के साथ 26,118 पर और निफ्टी 24 अंकों की गिरावट के साथ 7,931 पर बंद हुआ.

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 69.98 अंकों की तेजी के साथ 26,239.39 पर खुला और 52 अंकों या 0.20 फीसदी की गिरावट के साथ 26,118 पर बंद हुआ. दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 26,256 के ऊपरी और 26,042 के निचले स्तर को छुआ.

वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 21.80 अंकों की तेजी के साथ 7,976.70 पर खुला और 24 अंकों या 0.30 फीसदी की गिरावट के साथ 7,931 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 7,979 के ऊपरी और 7,911 के निचले स्तर को छुआ.

Advertisement

बाजार में कोराबार दौरान पीएनबी, एसबीआई, एचसीएल टेक, बैंक ऑफ बड़ौदा, इंफोसिस, एचडीएफसी, बीएचईएल और आईसीआईसीआई बैंक जैसे दिग्गज शेयरों में गिरावट दर्ज की गई है. वहीं, ल्युपिन, टाटा स्टील, सिप्ला, मारुति सुजुकी, हिंडाल्को और डॉ रेड्डीज के शेयर में मजबूती दर्ज हुई.

Advertisement
Advertisement