शेयर बाजार हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को गिरावट के साथ बंद हुआ. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स कारोबारी सत्र के अंत में 274 अंकों की गिरावट के साथ 25,036 पर और निफ्टी 89 अंकों की गिरावट के साथ 7,613 पर बंद हुआ.
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 10.99 अंकों की गिरावट के साथ 25,299.34 पर खुला और 274 अंकों या 1.08 फीसदी की गिरावट के साथ 25,036 पर बंद हुआ. दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 25,317 के ऊपरी और 25,012 के निचले स्तर को छुआ.
वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 6.20 अंकों की गिरवट के साथ 7,695.50 पर खुला और 89 अंकों या 1.16 फीसदी की गिरावट के साथ 7,613 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 7,703 के ऊपरी और 7,607 के निचले स्तर को छुआ.