scorecardresearch
 

सेंसेक्स 174 अंक चढ़ा, निफ्टी 7,751 पर बंद

हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को शेयर बाजार में तेजी दर्ज हुई. कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 174 अंकों की बढ़त के साथ 25,494 पर और निफ्टी 51 अंकों की बढ़त के साथ 7,752 पर बंद हुआ.

Advertisement
X
अच्छे ग्लोबल संकेतों 200 अंक उछला सेंसेक्स
अच्छे ग्लोबल संकेतों 200 अंक उछला सेंसेक्स

Advertisement

मजबूत ग्लोबल संकेतों के चलते शेयर बाजार हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को बढ़त के साथ बंद हुआ. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स कारोबारी सत्र के अंत में 174 अंकों की बढ़त के साथ 25,494 पर और निफ्टी 50 अंकों की बढ़त के साथ 7,751 पर बंद हुआ.

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 82.03 अंकों की तेजी के साथ 25,402.47 पर खुला और 174 अंकों या 0.69 फीसदी की बढ़त के साथ 25,494 पर बंद हुआ. दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 25,573 के ऊपरी और 25,372 के निचले स्तर को छुआ.

वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 24.35 अंकों की तेजी के साथ 7,725.25 पर खुला और 50 अंकों या 0.65 फीसदी की बढ़त के साथ 7,751 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 7,777 के ऊपरी और 7,716 के निचले स्तर को छुआ.

Advertisement

कारोबार के दौरान केर्न इंडिया, ओएनजीसी, भारती एयरटेल, पावर ग्रिड, आइडिया, गेल, आईसीआईसीआई बैंक और एनटीपीसी जैसे शेयरों में मजबूती दर्ज हुई, वहीं महिंद्रा एंड महिंद्रा, आईटीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट और विप्रो जैसे शेयरों में गिरावट दर्ज की गई.

Advertisement
Advertisement