scorecardresearch
 

मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार

हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ. कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स और निफ्टी में कई बार उछाल देखने को मिला लेकिन अंत में ये लुढ़ककर बंद हुए.

Advertisement
X
सेंसेक्स 6.44 अंक की बढ़त के साथ 24,492 पर बंद
सेंसेक्स 6.44 अंक की बढ़त के साथ 24,492 पर बंद

Advertisement

शेयर बाजार हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स कारोबारी सत्र के अंत में 6.44 अंक की बढ़त के साथ 24,492 पर और निफ्टी 1.60 अंक की बढ़त के साथ 7,438 पर बंद हुआ.

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 157.18 अंकों की गिरावट के साथ 24,643.13 पर खुला और 6.44 अंक या 0.03 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 24,492 पर बंद हुआ. दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 24,646 के ऊपरी और 24,458 के निचले स्तर को छुआ.

वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 33.45 अंकों की गिरावट के साथ 7,469.60 पर खुला और 1.60 अंक या 0.02 फीसदी की बढ़त के साथ 7,438 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 7,478 के ऊपरी और 7,420 के निचले स्तर को छुआ.

Advertisement

कारोबार के दौरान एनटीपीसी, पावर ग्रिड, आइडिया, पीएनबी, डॉ रेड्डीज लैब्स, टाटा स्टील और जी एंटरटेनमेंट में बढ़त दर्ज हुई. वहीं, बीएचईएल, एशियन पेंट्स, अंबुजा सीमेंट, टेक महिंद्रा, एचयूएल, हीरो मोटोकॉर्प और एक्सिस बैंक जैसे शेयरों में गिरावट दर्ज हुई.

Advertisement
Advertisement