शेयर बाजार ने हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को तेजी के साथ शुरुआत की है. शुरुआती कारोबार में ही सेंसेक्स और निफ्टी ने करीब आधे फीसदी की बढ़त बना ली है.
प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स फिलहाल 106 अंकों या 0.43 फीसदी की तेजी के साथ 24,575 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 33 अंकों या 0.45 फीसदी की तेजी के साथ 7,458 पर कारोबार कर रहे हैं.
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 122.26 अंकों की गिरावट के साथ 24,347.31 पर खुला. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 11.30 अंकों की कमजोरी के साथ 7,413.35 पर खुला.