भारतीय शेयर बाजार में हफ्ते के पहले दिन सोमवार को सपाट शुरुआत के बाद दोपहर के कारोबार में बढ़त देखने को मिल रही है. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 110 अंकों या 0.43 फीसदी की बढ़त के साथ 25,721 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 30 अंकों या 0.39 फीसदी की बढ़त के साथ 7,820 पर कारोबार कर रहे है.
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक 96.66 अंकों की तेजी के साथ 25,706.87 पर खुला. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 21.80 अंकों की तेजी के साथ 7,811.10 पर खुला.
मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में भी तेजी का रुख देखने को मिल रहा है. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.86 फीसदी की तेजी के साथ 10,609 पर है. वहीं बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स भी 0.62 फीसदी की तेजी के साथ 10,765 पर कारोबार कर रहा है.