भारतीय शेयर बाजार ने हफ्ते के चौथे दिन गुरुवार के कारोबार में अच्छी शुरुआत की. यह तेजी दोपहर के कारोबार में भी बरकरार है. निवेशकों के उत्साह से सेंसेक्स और निफ्टी में आधे फीसदी से ज्यादा की बढ़त दिखाई दे रही है.
प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स फिलहाल 150 अंकों या 0.58 फीसदी की तेजी के साथ 25,926 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 43 अंकों या 0.54 फीसदी की तेजी के साथ 7,874 पर कारोबार कर रहे हैं.
दोपहर के कारोबार में सबसे ज्यादा 2.78 फीसदी की उछाल रियलटी सेक्टर में देखने को मिल रहा है. इसके अलावा मीडिया के शेयर, मेटल सेक्टर, और एनर्जी के शेयरों में भी अच्छी बढ़त दिखाई दे रही है.
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह गिरावट के साथ 25,769.81 पर खुला. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी तेजी के साथ 7,837.15 पर खुला.
गौरतलब है कि भारतीय शेयर बाजार बुधवार को गुरु नानक जयंती के पावन अवसर पर बंद था. शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांकों में एक दिन पहले यानी मंगलवार को गिरावट रही थी. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 43.60 अंकों की गिरावट के साथ 25,775.74 पर और निफ्टी 17.65 अंकों की गिरावट के साथ 7,831.60 पर बंद हुए थे.