कमजोर अंतरराष्ट्रीय संकेतों के चलते भारतीय शेयर बाजार ने आज हफ्ते के दूसरे दिन मंगलवार के कारोबार में सुस्त शुरुआत की है. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स फिलहाल 70 अंक या 0.27 फीसदी की गिरावट के साथ 25,788 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 27 अंक या 0.35 फीसदी की गिरावट के साथ 7,845 पर कारोबार कर रहे है.
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 25,908.34 पर खुला. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 7,867.35 पर खुला.
गौरतलब है कि सोमवार को महंगाई दर घटने से निवेशकों ने कर्ज सस्ता मिलने की उम्मीद में जमकर खरीदारी की थी जिसके चलते बाजार 246 अंक की तेजी के साथ बंद हुआ था.