scorecardresearch
 

ब्याज दर घटने से शेयर मार्केट उछला, सेंसेक्स 100 अंक चढ़ा, निफ्टा 7,800 के पार

भारतीय शेयर बाजार ने आज हफ्ते के दूसरे दिन मंगलवार के कारोबार में गिरावट के साथ शुरुआत की लेकिन RBI द्वारा ब्याज दर में कटौती के बाद बाजार में अचानक उछाल देखने को मिली.

Advertisement
X
शेयर बाजारों के शुरुआती कारोबार में गिरावट
शेयर बाजारों के शुरुआती कारोबार में गिरावट

भारतीय शेयर बाजार ने आज हफ्ते के दूसरे दिन मंगलवार के कारोबार में गिरावट के साथ शुरुआत की लेकिन RBI द्वारा ब्याज दर में कटौती के बाद बाजार में अचानक उछाल देखने को मिली.

Advertisement

RBI के फैसले के बाद सेंसेक्स 50 अंक बढ़कर 25,610 के स्तर पर और निफ्टी 8 अंक की मामूली तेजी के साथ 7,789 के स्तर पर पहुंच गया है. हालांकि फिलहाल प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 88 अंक या 0.34 फीसदी की गिरावट के साथ 25,529 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 43 अंक या 0.55 फीसदी की गिरावट के साथ 7,752 पर कारोबार कर रहे है.

गौरतलब है कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने रेपो रेट की दर 0.50 बेसिस पॉइंट घटा दी है. इसी के साथ तत्काल प्रभाव से रेपो रेट 6.75 फीसदी हो गई है.

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 120.46 अंकों की गिरावट के साथ 25,496.38 पर खुला. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 70 अंकों की गिरावट के साथ 7,725.70 पर खुला.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement