शेयर बाजार ने हफ्ते के तीसरे दिन बुधवार के कारोबार में तेजी के साथ शुरुआत की है. शुरुआती कारोबार में ही सेंसेक्स और निफ्टी में करीब 1 फीसदी की बढ़त दिखाई दे रही है.
प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स फिलहाल 206 अंकों या 0.84 फीसदी की तेजी के साथ 24,883 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 71 अंकों या 0.94 फीसदी की तेजी के साथ 7,581 पर कारोबार कर रहे हैं.
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 122.61 अंकों की तेजी के साथ 24,804.64 पर खुला. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 47.60 अंकों की तेजी के साथ 7,557.90 पर खुला.