भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति की तरफ से रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इसका असर शेयर बाजार पर देखने को मिला. बुधवार को घरेलू शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए.
इस कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन सेंसेक्स जहां 205 अंक गिरकर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी में 74 अंकों की गिरावट देखने को मिली. इस गिरावट की वजह से बुधवार को सेंसेक्स 32,597.18 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 10044.10 के स्तर पर रहा.
आईटी व ऑटो शेयर रहे टॉप गेनर
बुधवार को शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के साथ कारोबार देखने को मिला. बंद होने तक आईटी व ऑटो शेयरों में तेजी देखने को मिली. दिन का कारोबार बंद होने तक रिलायंस, टेक महिंद्रा और मारुति जैसी कंपनियों के शेयर टॉप गेनर में शामिल रहे. बुधवार को शुरुआती कारोबार में भी गिरावट देखने को मिली.
बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति ने बुधवार को रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया है. समिति ने इसे 6 फीसदी पर ही बरकरार रखा है. इससे कर्ज सस्ता होने की उम्मीद कर रहे लोगों को इसके लिए और भी इंतजार करना होगा.