scorecardresearch
 

बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, निफ्टी 97, सेंसेक्स 346 अंक बढ़ा

पिछले तीन दिनों से घरेलू शेयर बाजार में लगातार जारी गिरावट गुरुवार को थम गई. हैवीवेट शेयरों की बिकवाली से मार्केट को फायदा मिला और दोनों सूचकांक बढ़त के साथ बंद हुए.

Advertisement
X
शेयर बाजार
शेयर बाजार

Advertisement

पिछले तीन दिनों से घरेलू शेयर बाजार में लगातार जारी गिरावट का दौर गुरुवार को थम गया. हैवीवेट शेयरों की बिकवाली से मार्केट को फायदा मिला और दोनों सूचकांक बढ़त के साथ बंद हुए.

गुरुवार को सेंसेक्स जहां 346 अंक बढ़कर 33,106 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 97 अंक चढ़कर 10,215 अंक पर बंद हुआ है. गुरुवार को शेयर बाजार को इंफोसिस, एसबीआई और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में उछाल का फायदा मिला.

ये रहे टॉप गेनर

गुरुवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज, एसबीआई और इंफोसिस समेत कई आईटी कंपनियों के शेयर टॉप गेनर में शामिल रहे. इनके अलावा बजाज फाइनेंस, एसबीआई और ओरोफार्मा के शेयर भी हरे निशान के ऊपर रहे. कच्चे तेल की कीमतों में नरमी आई है. इसका फायदा रिलायंस इंडस्ट्री के शेयरों को मिला.

गिरावट पर लगी लगाम

Advertisement

पिछले तीन दिनों से शेयर बाजार में लगातार गिरावट का दौर जारी था. गुरुवार को हैवीवेट शेयरों की बिकवाली से मार्केट को सपोर्ट मिला. सुबह मार्केट ने शुरुआत भी हरे निशान के ऊपर की.

अच्छी रही शुरुआत भी

एश‍ियाई बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों के चलते गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत तेजी के साथ हुई. इस कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन सेंसेक्स 69 अंक बढ़कर 32,830 के स्तर पर खुला. वहीं, निफ्टी 35 अंक चढ़कर 10,153 अंक पर खुला है.

शुरुआती कारोबार में मेटल व टेलिकॉम सेक्टरों में उछाल देखने को मिल रहा है. भारतीएयरटेल, रिलायंस, इंफ्राटेल समेत अन्य कई कंपनियों के शेयर हरे निशान के ऊपर हैं. हैवीवेट शेयरों में उछाल के चलते ही घरेलू शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली और ज्यादातर शेयरों में यह तेजी अंतिम तक बनी रही.

Advertisement
Advertisement