देश के शेयर बाजार गुरुवार को गणेश चतुर्थी के अवसर पर बंद है. इस दौरान बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) में कारोबार नहीं होगा.
दोनों ही शेयर बाजारों में शुक्रवार 18 सितंबर को कारोबार फिर से शुरू होगा. महाराष्ट्र में गणेश पूजा उत्सव 10 दिनों तक धूम-धाम से मनाया जाता है. भाऊसाहेब लक्ष्मण जावाले ने 1892 में इस उत्सव की शुरुआत की थी. वह पेशे से चिकित्सक थे तथा स्वतंत्रता संग्राम के समर्थकों में थे. इस उत्सव को लोक उत्सव और भव्य रूप देने का काम स्वतंत्रता सेनानी बाल गंगाधर तिलक ने किया.
पिछले कारोबार में प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 258.04 अंकों की तेजी के साथ 25,963.97 पर और निफ्टी 70.05 अंकों की तेजी के साथ 7,899.15 पर बंद हुआ था.