भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार को जबरदस्त बिकवाली के चलते एनएसई बैंचमार्क निफ्टी 2 फीसदी यानी 155 अंकों की गिरावट के साथ महत्वपूर्ण स्तर 8000 के नीचे बंद हुआ. दिनभर बाजार पर हावी बिकवाली में निवेशकों की घबराहट से बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स 470 अंकों की बड़ी गिरावट, यानी 1.75 फीसदी, के साथ बंद हुआ.
गुरुवार सुबह हरे निशान में शुरुआत करने के बाद बाजार पर जोरदार गिरावट का रुख हावी हो गया था. दोपहर एक बजे तक शेयर बाजार में प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी लगभग एक फीसदी की गिरावट के साथ लाल निशान पर कारोबार कर रहे थे. इस वक्त सेंसेक्स 250 अंकों की गिरावट के साथ 26,590 के स्तर पर था और निफ्टी 80 अंकों की बड़ी गिरावट के साथ 8,043 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.
दूसरे सत्र में बाजार पर निवेशकों के बीच घबराहट बढ़ने से एनएसई के सभी सेक्टर इंडेक्स लाल निशान पर पहुंच गए और निफ्टी 8,000 के महत्वपूर्ण स्तर को तोड़कर नीचे पहुंच गया.
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में आई तेज बिकवाली से दिन के कारोबार में बाजार ने लगभग 2 फीसदी की गिरावट दर्ज की. एनएसई के ज्यादा सेक्टर इंडेक्स लाल निशान में कारोबार करते हुए बंद हुए. बैंकिंग, ऑटो और पावर शेयरों की सबसे ज्यादा बिकवाली दर्ज हुई. इसके साथ ही बीएसई के ऑटो इंडेक्स, पावर इंडेक्स भी गिरावट के साथ बंद हुए. वहीं बैंक निफ्टी करीब 1.5 फीसदी तक गिरा.