scorecardresearch
 

सेंसेक्स 380 अंक चढ़ा, सोना हुआ सस्ता

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में शुक्रवार को लगातार छठे दिन तेजी का सिलसिला जारी रहा. बाजार का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 380 अंक की बढ़त के साथ लगभग चार सप्ताह के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गया

Advertisement
X

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में शुक्रवार को लगातार छठे दिन तेजी का सिलसिला जारी रहा. बाजार का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 380 अंक की बढ़त के साथ लगभग चार सप्ताह के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गया. दिसंबर के विनिर्माण आंकड़ों तथा बैंकिंग शेयरों में लाभ से सेंसेक्स में तेजी आई है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी आज 111.45 अंक की बढ़त के साथ 8,395.45 अंक पर पहुंच गया.

Advertisement

शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 27,521.28 अंक पर मजबूती से खुलने के बाद 27,937.47 अंक के उच्च स्तर तक गया. अंत में यह 380.36 अंक या 1.38 फीसद की बढ़त के साथ 27,887.90 अंक पर पहुंच गया.

साप्ताहिक आधार पर सेंसेक्स में 646 अंक का लाभ दर्ज हुआ. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 111.45 अंक या 1.35 फीसद की बढ़त के साथ 8,395.45 अंक पर पहुंच गया. कारोबार के दौरान यह 8,400 अंक के स्तर को पार कर 8,410.60 अंक पर पहुंचा था. नए साल के पहले दिन अवकाश के बाद आज एशियाई बाजारों में मजबूती का रुख रहा.

सिंगापुर, हांगकांग तथा दक्षिण कोरिया के बाजार 0.16 से 1.07 प्रतिशत तक चढ़े. चीन, जापान और ताइवान के बाजार आज बंद थे. हालांकि, शुरुआती कारोबार में यूरोपीय बाजार नीचे चल रहे थे. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 25 में लाभ रहा व पांच नुकसान में रहे. एचडीएफसी का शेयर 4.30 प्रतिशत चढ़ गया. आईसीआईसीआई बैंक में 2.81 प्रतिशत, टाटा मोटर्स में 2.70 प्रतिशत, भेल में 2.65 प्रतिशत, एक्सिस बैंक में 2.44 प्रतिशत, एलएंडटी में 2.16 प्रतिशत, इन्फोसिस में 1.91 प्रतिशत, टाटा स्टील में 1.54 प्रतिशत, ओएनजीसी में 1.51 प्रतिशत, एनटीपीसी में 1.47 प्रतिशत, टाटा पावर में 1.46 प्रतिशत, एचडीएफसी बैंक में 1.43 प्रतिशत तथा हिंडाल्को में 0.95 प्रतिशत की बढ़त दर्ज हुई.

Advertisement

मजबूत हुआ रुपया
आज रुपया शुरुआती गिरावट को खत्म करने के बाद डॉलर के मुकाबले 7 पैसे मजबूत होकर 63.28 पर बंद हुआ. दरअसल में डॉलर में मजबूती के कारण शुरुआती कारोबार के दौरान रुपया कमजोर हुआ था, लेकिन शेयरों में तेजी के कारण बाद में रुपए में सुधार आया. डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया आज 63.43 पर खुला था. गुरुवार को रुपया 63.35 पर बंद हुआ था.

कमजोर मांग से सोना हुआ सस्ता, चांदी में सुधार
विदेशों में मजबूती के बावजूद कमजोर मांग से राष्ट्रीय राजधानी सर्राफा बाजार में आज सोना 75 रुपये गिरकर 27,025 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया.हालांकि, औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माता इकाइयों के लिवाली समर्थन से चांदी 400 रुपये की तेजी के साथ 36,600 रुपये किलो हो गई. बाजार सूत्रों ने कहा कि आभूषण और फुटकर विक्रेताओं की कमजोर मांग से सोने पर दबाव रहा। कल इसमें 100 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट आई थी.

Advertisement
Advertisement