scorecardresearch
 

शेयर बाजारों में गिरावट, सेंसेक्स 427 अंक नीचे

देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को गिरावट का रुख रहा. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 427.11 अंकों की गिरावट के साथ 28,503.30 पर और निफ्टी 128.25 अंकों की गिरावट के साथ 8,647.75 पर बंद हुआ.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को गिरावट का रुख रहा. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 427.11 अंकों की गिरावट के साथ 28,503.30 पर और निफ्टी 128.25 अंकों की गिरावट के साथ 8,647.75 पर बंद हुआ.

Advertisement

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 204.52 अंकों की तेजी के साथ 29,134.93 पर खुला और 427.11 अंकों या 1.48 फीसदी गिरावट के साथ 28,503.30 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 29,183.76 के ऊपरी और 28,448.48 के निचले स्तर को छुआ. सेंसेक्स के 30 में से तीन शेयरों भारती एयरटेल (0.72 फीसदी), ओएनजीसी (0.56 फीसदी) और एनटीपीसी (0.03 फीसदी) में तेजी रही.

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे भेल (3.41 फीसदी), एलटी (3.11 फीसदी), बजाज ऑटो (2.64 फीसदी), विप्रो (2.64 फीसदी) और एक्सिस बैंक (2.51 फीसदी). नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 68.05 अंकों की तेजी के साथ 8,844.05 पर खुला और निफ्टी 128.25 अंकों या 1.46 फीसदी गिरावट के साथ 8,647.75 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 8,849.75 के ऊपरी और 8,631.75 के निचले स्तर को छुआ.

Advertisement

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट रही. मिडकैप 150.40 अंकों की गिरावट के साथ 10,794.88 पर और स्मॉलकैप 175.75 अंकों की गिरावट के साथ 11,209.56 पर बंद हुआ. बीएसई के सभी 12 सेक्टरों में गिरावट रही। पूंजीगत वस्तु (2.57 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तु (1.94 फीसदी), बैंकिंग (1.93 फीसदी), बिजली (1.81 फीसदी) और वाहन (1.63 फीसदी) में सर्वाधिक गिरावट रही.

बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा. कुल 900 शेयरों में तेजी और 1,963 में गिरावट रही, जबकि 110 शेयरों के भाव में बदलाव नहीं हुआ.

-इनपुट IANS

Advertisement
Advertisement