अंतरराष्ट्रीय बाजारों से मिले अच्छे संकेतो के चलते भारतीय शेयर बाजार हफ्ते के चौथे दिन गुरुवार को तेजी के साथ बंद हुआ. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स कारोबारी सत्र के अंत में 311 अंकों की तेजी के साथ 25,765 पर और निफ्टी 106 अंकों की तेजी के साथ 7,823 पर बंद हुआ.
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 161.13 अंकों की तेजी के साथ 25,614.69 पर खुला और 311 अंकों या 1.22 फीसदी की तेजी के साथ 25,765 पर बंद हुआ. दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 25,835 के ऊपरी और 25,556 के निचले स्तर को छुआ.
वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 57.45 अंकों की तेजी के साथ 7,774.45 पर खुला और 106 अंकों या 1.37 फीसदी की तेजी के साथ 7,823 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 7,846 के ऊपरी और 7,754 के निचले स्तर को छुआ.
मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स
मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में मिला जुला रुख दिखा. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.18 फीसदी की तेजी के साथ 10,560 पर पहुंचा. वहीं बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स भी 1.15 फीसदी की बढ़त के साथ 10,874 पर पहुंचा.
इन शेयरों में तेजी
कारोबार में टाटा स्टील, टेक महिंद्रा, हिंडाल्को, एनटीपीसी, पीएनबी, बैंक ऑफ बड़ौदा, एशियन पेंट्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, सिप्ला, बीएचईएल और एसीसी जैसे शेयरों में तेजी दर्ज हुई.