शेयर बाजार में सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई. पहले घंटे जोरदार गिरावट देखने को भी मिली. एक बार तो सेंसेक्स 28 हजार से नीचे जाते दिखा और 28,070.91 पर अटक गया. पर बाद में सेंसेक्स ने जोरदार वापसी करते हुए 1.25 फीसदी से ज्यादा की बढ़त बनाई और निफ्टी भी तेजी के इस समय में निफ्टी 8600 के पार निकल गया.
कहां बंद हुआ बाजार?
बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 322.79 अंक मतलब करीब 1.15 फीसदी की मजबूती के साथ 28,504.93 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 104.05 अंक मतलब करीब 1.22 फीसदी की तेजी के साथ 8,633.50 के स्तर पर क्लोज हुआ.
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी का रुझान मिला. सीएनएक्स मिडकैप इंडेक्स 1 फीसदी की बढ़त के साथ 13660 के करीब पहुंच गया. वहीं बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.8 फीसदी बढ़कर 11670 के ऊपर दिखा.
किसने की बढ़त?
ऑयल एंड गैस, बैंकिंग, ऑटो और पावर शेयरों में खरीदारी से बाजार में बढ़त देखने को मिली. बीएसई के ऑयल एंड गैस, बैंकिंग, ऑटो और पावर इंडेक्स में 2 फीसदी की मजबूती दर्ज की गई. बैंक निफ्टी 1.5 फीसदी की मजबूती के साथ 19000 के पार पहुंच गया. कारोबार के इस दौरान जी एंटरटेनमेंट, सन फार्मा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचयूएल और एचडीएफसी जैसे दिग्गज शेयरों में 4.8 फीसदी तक मजबूत हुए.
किसने देखी गिरावट?
बुधवार के कारोबार में आईटी शेयरों में बिकवाली नजर आई जिसने मार्केट को परेशान करने का काम किया. बीएसई का आईटी इंडेक्स 0.5 फीसदी गिर गया. कारोबार के दौरान ल्यूपिन, आइडिया सेल्यूलर, टीसीएस, भारती एयरटेल, इंफोसिस और वेदांता जैसे दिग्गज शेयरों में 2.8 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गई.