बजट के बाद शेयर बाजार का मिजाज सुधरता नहीं दिख रहा है. बाजार में लगातार गिरावट का दौर देखने को मिल रहा है. इस कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन शेयर बाजार ने भारी गिरावट के साथ शुरुआत की.
मंगलवार को सेंसेक्स ने जहां 1200 अंकों की गिरावट के साथ शुरुआत की. वहीं, निफ्टी भी 300 अंक नीचे लुढ़ककर खुला. इससे महज कुछ सेकंडों में निवेशकों के 5 लाख करोड़ रुपये साफ हो गए.
बजट के बाद से शेयर बाजार में लगातार गिरावट जारी है. फिलहाल बाजार में गिरावट जरूर कम हुई है, लेकिन सभी इंडेक्स लाल निशान के दायरे में हैं. फिलहाल (12.30 PM) सेंसेक्स 998.07 अंक की गिरावट के साथ 33,759.09 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी की बात करें तो यह 303.35 अंकों की गिरावट के साथ 10,363.20 के स्तर पर है.
बजट के बाद से अब तक शेयर बाजार में लगातार 2800 अंकों की गिरावट देखने को मिल रही है. आज भी शेयर बाजार में सुधार दिखने की गुंजाइश कम है. आधा दिन बीत जाने के बाद भी गिरावट का सिलसिला बना हुआ है.
बजट के झटकों से उभरने की कोशिश में जुटे शेयर बाजार को नया झटका यूएस मार्केट से मिला है. सोमवार को डाउ जोन्स में 6 साल की सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिली.
सोमवार को डाउ जोन्स इंडस्ट्रीयल एवरेज 1175 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ. अमेरिकी बाजार के बड़ी गिरावट के साथ बंद होने का असर एशियाई बाजार पर साफ नजर आया. जिसका सीधा असर घरेलू शेयर बाजार पर भी पड़ा है.
डाउ जोन्स में आई यह गिरावट अगस्त 2011 के बाद से सबसे बड़ी गिरावट है. यूएस मार्केट में आई इस गिरावट के चलते एशियाई बाजारो ने भी गिरावट के साथ शुरुआत की है. जापान के निक्केई इंडेक्स ने 4 फीसदी टूटकर शुरुआत की है.