इस हफ्ते शेयर बाजार में काफी ज्यादा उतार-चढ़ाव देखने को मिला है. लेकिन शुक्रवार को इसमें बहुत बड़ी गिरावट देखने को मिली. सेंसेक्स 1100 अंक गिरकर धड़ाम हो गया. वहीं, निफ्टी में भी जबरदस्त गिरावट देखने को मिली. यह भी 11 हजार के नीचे आ गया. हालांकि अभी बाजार ने संभलना शुरू कर दिया है.
सुबह बढ़त के साथ शुरुआत करने के बाद बाजार को दीवान हाउसिंग फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड (DHFL) और यस बैंक के शेयरों ने काफी ज्यादा गिराया है. डीएचएफएल के डिफॉल्ट होने की अफवाह उड़ने के बाद कंपनी के शेयर 56 फीसदी तक गिर गए. इसका असर अन्य रिएलिटी कंपनी के शेयरों पर भी देखने को मिला.
यस बैंक के शेयरों में गिरावट का सिलसिला जारी है. यस बैंक के शेयर निफ्टी-50 पर 25.70 फीसदी की गिरावट के साथ फिलहाल कारोबार कर रहे हैं. वहीं, बीएसई पर बैंक के शेयर 26.04 फीसदी गिरे हैं.
जेट एयरवेज का शेयर 6.55% टूटा
यस बैंक और दीवान हाउसिंग के अलावा जेट एयरवेज ने भी मार्केट को दबाव में लाया है. फिलहाल जेट एयरवेज के शेयर 6.55 फीसदी की गिरावट के साथ बीएसई पर ट्रेड कर रहे हैं.
मौजूदा स्थिति:
अभी 2.15PM पर बाजार में गिरावट जा रही है. सेंसेक्स 495.16 अंकों की गिरावट के साथ 36,626.06 के स्तर पर कारेाबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी की बात करें तो इसमें भी गिरावट जारी है.
यह फिलहाल 134.00 अंकों की गिरावट के साथ 11,100.35 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. अभी बीएसई पर 494 कंपनियों के शेयर हरे निशान के ऊपर कारोबार कर रहे हैं. 2,130 शेयरों में गिरावट है. 135 शेयरो में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
क्यों है गिरावट:
शेयर बाजार में अचानक आई इस बड़ी गिरावट के लिए रिएलिटी शेयरों में जोरदार गिरावट जिम्मेदार है. दीवान हाउसिंग के शेयर 50 फीसदी टूटने के बाद बाजार में बिकवाली बढ़ गई. इसका असर सबसे ज्यादा रिएलिटी शेयरों में दिखा. इससे अन्य रिएलिटी कंपनियों के शेयरों में भी गिरावट बढ़ती चली गई.
इंडियाबुल्स के शेयर 30 फीसदी तक नीचे आए. गृह फाइनेंस 15 फीसदी, एलआईसी फाइनेंस लिमिटेड 15 फीसदी और एलएंडटी हाउसिंग फाइनेंस लिमिलटेड के शेयर 12 फीसदी धड़ाम हुए.
यस बैंक के शेयर इसलिए नीचे:
भारतीय रिजर्व बैंक ने यस बैंक के प्रमुख राणा कपूर का कार्यकाल तीन साल के लिए करने की बजाय इसे 31 जनवरी, 2019 तक ही एक्सटेंड किया है. इस खबर के बाद बैंक के शेयरों में लगातार गिरावट का दौर जारी है.