कमजोर वैश्विक संकेंतों के चलते सपाट शुरुआत करने के बाद शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए. निफ्टी 1 अंक की गिरावट के साथ 9871 पर बंद हुआ. वहीं, सेंसेक्स में 26 अंकों की गिरावट देखने को मिली. सेंसेक्स 31599 पर बंद हुआ.
शेयर बाजार में लगातार गिरावट का दौर जारी है. उत्तर कोरिया और यूएस के बीच चल रही तनातनी भी इसके लिए जिम्मेदार है. पिछले सोमवार से इस कारोबारी हफ्ते के पहले दिन तक सेंसेक्स 797 अंक टूटा है.
कमजोर वैश्विक संकेतों का असर एशियाई बाजार पर पड़ा है. इसकी वजह से घरेलू बाजार की सुस्त शुरुआत हुई थी. दोपहर बाद बैंकिंगए आॅटो और वित्तीय क्षेत्र के शेयरों में उछाल देखने को मिला.