देश के प्रमुख शेयर बाजारों में गुरुवार को तेज गिरावट के साथ शुरुआत के बाद लगातार बिकवाली हावी है. दोपहर एक बजे तक शेयर बाजार में प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी लगभग एक फीसदी की गिरावट के साथ लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं. बीएसई सेंसेक्स 250 अंकों की गिरावट के साथ 26,590 के स्तर पर कारोबार कर रहा हैं, वहीं, एनएसई इंडेक्स 80 अंकों की बड़ी गिरावट के साथ 8,043 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.
वहीं इस हफ्ते की शुरुआत से लाल निशान में कारोबार कर रहे बाजार में बुधवार को मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में जोरदार खरीददारी से लगभग 360 अंकों की उछाल मिली थी और सेंसेक्स 26,840 के स्तर पर बंद हुआ था. इसके साथ ही निफ्टी भी 102 अंकों से अधिक की उचाल लेकर 8,124 के स्तर पर बंद हुआ था.
गुरुवार सुबह अच्छी बढ़त के साथ शुरुआत करने के बाद बाजार में अचानक तेज गिरावट हावी हो गई. शुरुआती कारोबार में तेजी के माहौल में निफ्टी ने 8150 के स्तर को पार कर लिया था. इसके साथ ही सेंसेक्स भी 27,000 के स्तर के नजदीक पहुंच गया था. लेकिन जल्द मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में आई तेज बिकवाली से बाजार लगभग 1 फीसदी गिरकर लाल निशान में कारोबार कर रहा है.
बीएसई के सभी सेक्टर इंडेक्स लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं. बैंकिंग, ऑटो और पावर शेयरों की सबसे ज्यादा पिटाई देखने को मिल रही है. इसके साथ ही बीएसई के ऑटो इंडेक्स, पावर इंडेक्स में गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है. वहीं बैंक निफ्टी करीब 1.5 फीसदी गिरकर 17450 पर आ गया है.
बाजार में कारोबार के दौरान बैंक ऑफ बड़ौदा, आइडिया सेल्यूलर, एसबीआई, टाटा मोटर्स, यस बैंक, टाटा स्टील, सिप्ला और महिंद्रा एंड महिंद्रा जैसे दिग्गज शेयरों में 3.1-2 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है.