देश के शेयर बाजारों में सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को गिरावट दर्ज की गई. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 17.37 अंकों की गिरावट के साथ 25,006.98 पर बंद हुआ. वही, सोने के भाव 280 रुपये की गिरावट के साथ 28,450 रुपये प्रति दस ग्राम बोले गए.
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 68.81 अंकों की तेजी के साथ 25,093.16 पर खुला और 17.37 अंकों यानी 0.07 फीसदी की गिरावट के साथ 25,006.98 पर बंद हुआ.
दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 25,095.76 के ऊपरी और 24,892.00 के निचले स्तर को छुआ. सेंसेक्स के 30 में से 13 शेयरों में तेजी दर्ज की गई. हिंडाल्को इंडस्ट्रीज (4.15 फीसदी), टाटा पावर (2.80 फीसदी), टाटा स्टील (2.60 फीसदी), टाटा मोटर्स (2.41 फीसदी) और एक्सिस बैंक (1.68 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी दर्ज की गई.
सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे इंफोसिस (2.97 फीसदी), हिंदुस्तान यूनिलीवर (2.64 फीसदी), विप्रो (2.19 फीसदी), एसएसएलटी (1.28 फीसदी) और एनटीपीसी (1.27 फीसदी). नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 9.40 अंकों की तेजी के साथ 7,469.00 पर खुला और 5.45 अंकों यानी 0.07 फीसदी की गिरावट के साथ 7,454.15 पर बंद हुआ.
दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 7,478.45 के ऊपरी और 7,422.15 के निचले स्तर को छुआ. बीएसई के मिडकैप सूचकांक और स्मॉलकैप सूचकांक में भी गिरावट दर्ज की गई. मिडकैप सूचकांक 1.54 अंक की गिरावट के साथ 8,873.70 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 45.65 अंकों की गिरावट के साथ 9,642.46 पर बंद हुआ.
बीएसई के 12 में से छह सेक्टरों में तेजी दर्ज की गई. पूंजीगत वस्तुएं (1.14 फीसदी), वाहन (0.99 फीसदी), धातु (0.97 फीसदी), बिजली (0.76 फीसदी) और बैंकिंग (0.30 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी दर्ज की गई. बीएसई के उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (2.24 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (1.27 फीसदी), प्रौद्योगिकी (0.99 फीसदी), रियल्टी (0.78 फीसदी) और स्वास्थ्य सेवाएं (0.53 फीसदी) सेक्टरों में सर्वाधिक गिरावट रही.
बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा. कुल 1,075 शेयरों में तेजी और 1,742 में गिरावट दर्ज की गई, जबकि 110 शेयरों के भाव में कोई परिवर्तन नहीं हुआ.
मांग कमजोर पड़ने से सोना, चांदी लुढ़केबाजार सूत्रों के अनुसार विदेशी बाजारों में सोने के भाव चार माह के उच्चस्तर से नीचे आने के बीच मौजूदा उच्च स्तर पर आभूषण निर्माताओं द्वारा लिवाली कम कर दी. जिससे सोने के दाम में गिरावट आई. सिंगापुर में सोने के भाव 1.6 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1317.12 डालर और चांदी के भाव 1.6 प्रतिशत गिरकर 21.09 डालर प्रति औंस रह गये.
दिल्ली में सोना 99.9 और 99.5 शुद्ध के भाव 280 रुपये की गिरावट के साथ क्रमश: 28.450 रुपये और 28250 रुपये प्रति दस ग्राम बंद हुए. गिन्नी के भाव 24900 रुपये प्रति आठ ग्राम के साथ अपरिवर्तित बंद हुए.
चांदी तैयार के भाव 400 रुपये की गिरावट के साथ 45600 रुपये और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 475 रुपये टूट कर 45590 रुपये किलो बंद हुए. चांदी सिक्का के भाव 80000:81000 रुपये प्रति सैकड़ा पर अपरिवर्तित बंद हुए.