scorecardresearch
 

शेयर बाजार में लौटी रंगत, सेंसेक्स फिर 28 हजार के पार

बीते दिन की गिरावट के बाद शुक्रवार की सुबह शेयर बाजार बढ़त की तरफ लौटता दिखा. सेंसेक्स ने बढ़त के साथ तो निफ्टी ने मामूली गिरावट के साथ अपनी शुरुआत की.

Advertisement
X
File Image
File Image

बीते दिन की गिरावट के बाद शुक्रवार की सुबह फिर शेयर बाजार बढ़त की तरफ लौटता दिखा. सेंसेक्स ने बढ़त के साथ तो निफ्टी ने मामूली गिरावट के साथ अपनी शुरुआत की. सेंसेक्स कल के मुकाबले कुल 28 अंकों की बढ़त के साथ 27,973 पर, तो वहीं निफ्टी महज 4 अंकों हल्की गिरावट के साथ 8,440 पर खुला.

Advertisement

IMF के ग्रीस को डिफॉल्टर घोषित किये जाने के बाद भी मार्केट अपने पूरे रंग में दिख रहा है, जो भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए शुभ संकेत है. मार्केट जानकारों का कहना है कि अभी ग्रीस संकट को पूरी तरह टला हुआ नहीं माना जा सकता है, लेकिन भारतीय बाजार ग्रीस संकट से बहुत ज्यादा प्रभावित भी नहीं होने वाले हैं.

सोमवार की सुबह से ग्रीस सरकार ने सभी बैंकों को 6 जुलाई तक बंद करने के आदेश दे दिए हैं. बैंकों के साथ ही देश में एटीएम से पैसे निकालने पर भी सीमा लगा दी गई . इसके बाद अमेरिका के वाल-स्ट्रीट से लेकर भारत के दलाल-स्ट्रीट तक सभी शेयर बाजार धड़ाम हो गए थे.

गौरतलब है कि ग्रीस के राष्ट्रपति एलेक्सिस तसिप्रास ने 5 जुलाई को रेफरेंडम कराने की भी घोषणा की जिससे अभी बाजार में और हलचल होने के कयास लगाये जा रहे थे जो लगातार गलत साबित हो रहे हैं. पर जानकारों का मनना है कि बाजार में हल्की उथल-पुथल बनी रहेगी पर कुछ ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ने वाला.

Advertisement

वहीं चीन के बाजरों में लगातार आ रही गिरावट का फायदा भारतीय बाजरों को खूब मिल रहा है और शायद इसी लिए खबर लिखे जाने तक सेंसेक्स 128 अंकों की बढ़त के साथ 28,074 पर दिख रहा था तो निफ्टी भी हरे निशान पर लौट आया था. निफ्टी 34 अंको की बढ़त के साथ 8,480 पर बना हुआ था.

सर्राफा बाज़ार
खबर लिखे जाने तक चांदी 6 रुपये की मामूली गिरावट के साथ 35,867 रुपये पर थी. वहीं सोना 33 रुपये की बढ़त के साथ 26,228 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था.

हालत-ए-रुपया
खबर लिखे जाने तक रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 15 पैसे मजबूत होकर 63.36 पर बाजार में बना हुआ था.

Advertisement
Advertisement