इस कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन बढ़त के साथ शुरुआत करने के बाद शेयर बाजार बंद भी बढ़त के साथ हुआ है. बुधवार को सेंसेक्स 46.64 अंक बढ़कर 35,739.16 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 13.85 अंकों की बढ़त के साथ 10,856.70 के स्तर पर बंद होने में कामयाब हुआ.
सिप्ला टॉप गेनर में शामिल
कारोबार खत्म होने के दौरान फार्मा शेयर टॉप गेनर में शामिल रहे. इस दौरान डॉक्टर रेड्डीज, सिप्ला और लुपिन के शेयरों में बढ़त देखने को मिली. इसके अलावा टीसीएस के शेयर भी निफ्टी-50 पर टॉप गेनर में शामिल रहे.
हालांकि कारोबार खत्म होने के दौरान हैवीवेट शेयरों में गिरावट देखने को मिली. टाटा स्टील, बजाज फाइनेंस, भारती एयरटेल और अडानी एयरपोर्ट्स के शेयरों में गिरावट देखने को मिली.
इस कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन शेयर बाजार ने तेज शुरुआत की है. वैश्विक बाजार से मिले मजबूत संकेतों के बूते बाजार बढ़त के साथ शुरुआत करने में कामयाब हुआ है. इसकी बदौलत बुधवार को सेंसेक्स 100 अंक बढ़कर खुला. वहीं, निफ्टी भी 10,800 के पार खुलने में कामयाब रहा.
शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स 144 अंक बढ़कर 35836.74 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. वहीं, निफ्टी 31.10 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार करने में कामयाब रहा. यह 0.29% बढ़कर 10874.00 के स्तर पर बना रहा.