पिछले दो कारोबारी सत्रों में लगभग 1000 अंको का गोता खाने के बाद भारतीय शेयर बाजार में सुस्ती के साथ गुरुवार की शुरुआत हुई. दोनों प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी ने हरे निशान से शुरुआत करने के बाद पहले आधे घंटे के कारोबार में उतार-चढ़ाव हावी है.
हालांकि मिडकैप शेयरों में खरीददारी से दोनों सेंसेक्स और निफ्टी ने भारतीय समयानुसार सुबह 10.15 पर हल्की रिकवरी दिखाई लेकिन ऑटो और एफएमसीजी शेयरों में बिकवाली से बाजार पर लगातार दबाव दिखाई दे रहा है.
शुरुआती कारोबार में ऑटो और एफएमसीजी शेयरों में बिकवाली से सुस्ती का आलम है वहीं कैपिटल गुड्स और ऑयल एंड गैस इंडेक्स में खरीदारी से बाजार को सपोर्ट मिलता दिख रहा है.
सुबह 9.40 बजे बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 42 अंकों की बढ़त के साथ 26879 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 10 अंक चढ़कर 8145 के स्तर पर कारोबार कर था.
बाजार में कारोबार के इस दौरान गेल, एक्सिस बैंक, इंफोसिस, डॉ रेड्डीज, जी एंटरटेनमेंट, सिप्ला और वेदांता जैसे दिग्गज शेयरों में 1.5-1.1 फीसदी की मजबूती दिखाई दे रही है. वहीं टाटा मोटर्स, एनएमडीसी, आईसीआईसीआई बैंक, एचसीएल टेक, हीरो मोटो, सन फार्मा और एचयूएल जैसे दिग्गज शेयरों में 1.8-0.5 फीसदी की गिरावट दिख रही है.
डॉलर के मुकाबले रुपए में भारी गिरावट
डॉलर के मुकाबले रुपए की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई है. 1 डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 19 पैसे की कमजोरी के साथ 64.09 पर खुला है. बुधवार को रुपया 63.90 पर बंद हुआ था.
रुपए की शुरुआत
रुपया 63.90 प्रति डॉलर के मुकाबले 64.09 रुपए प्रति डॉलर पर खुला है.