लगातार आठवें दिन शेयर बाजार में तेजी का सिलसिला मंगलवार को भी बरकरार रहा. सेंसेक्स और निफ्टी ने पुरानी मजबूती बरकरार रखी. आज निफ्टी 8,380 के पार तो सेंसेक्स 27,800 के पार निकल गया.
आज सेंसेक्स 74 अंक की तेजी के साथ 27,804 के स्तर पर बंद हुआ तो वहीं निफ्टी 28 अंक की मजबूती के साथ 8381 के स्तर पर बंद हुआ.
कोल इंडिया, पंजाब नैशनल बैंक, अल्ट्रा टेक सीमेंट, सिपला में 4 फीसदी तक की तेजी दिखी तो हीरो मोटोकॉर्प, इंफोसिस, ल्युपिन, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया में 2.48 फीसदी तक कमजोर हुए.