scorecardresearch
 

सेंसेक्स में उछाल बरकरार, 27760 पर खुला

देश के प्रमुख शेयर बाजार मंगलवार को भी तेजी के साथ खुले. सेंसेक्स  तेजी को बरकरार रखते हुए 30 अंको की बढ़त के साथ 27,760 अंक पर खुला तो वहीं निफ्टी 34 अंकों की पकड़ के साथ 8,377 पर कारोबार शुरु किया.

Advertisement
X

देश के प्रमुख शेयर बाजार मंगलवार को भी तेजी के साथ खुले. सेंसेक्स  तेजी को बरकरार रखते हुए 30 अंको की बढ़त के साथ 27,760 अंक पर खुला तो वहीं निफ्टी 34 अंकों की पकड़ के साथ 8,377 पर कारोबार शुरु किया.

Advertisement

मार्केट के जानकारों का मानना है कि एशियाई बाजारों में उछाल के संकेतों की वजह से घरेलू बाजारों में भी गजब की तेजी   देखने को मिल रही है. मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी खरीदारी का रुझान रहने की उम्मीद है.

खबर लिखे जाने तक चांदी 74 रुपये टूटकर 36,662 रुपये पर थी. वहीं सोना 71 रुपये की बढ़त कर साथ 26,773 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था.

रुपया चार दिन की बढ़त के बाद 12 पैसे कमजोर होकर 63.63 पर बाजार में बना हुआ है.

Advertisement
Advertisement