सोमवार को आई गिरावट के बाद मंगलवार की सुबह भारतीय बाजार थमता नजर आ रहा था. बाजार की आई यह तेजी ज्यादा देर टिक नहीं सकी और बाजार में फिर गिरावट देखने को मिल रही है.
प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स फिलहाल 352 अंकों की गिरावट के साथ 25,390 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 98 अंकों की गिरावट के साथ 7,711 पर कारोबार कर रहे है.
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 174.70 अंकों की तेजी के साथ 25,916.26 पर खुला.
वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 86.40 अंकों की तेजी के साथ 7,895.40 पर खुला.