Share Market Update: बैंकिंग शेयरों के दबाव में शुक्रवार को घरेलू बाजारों की लगातार तीन दिनों की तेजी पर लगाम लग गई. पूरे दिन बाजार में एक फीसदी के दायरे में उतार-चढ़ाव लगा रहा. बढ़त के साथ दिन की शुरुआत करने वाला बाजार सत्र समाप्त होते समय करीब 0.40 फीसदी गिर गया.
पूरे दिन रहा उतार-चढ़ाव
बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) सूचकांक प्री-ओपन सेशन में ग्रीन था और कारोबार खुलते ही 100 अंक चढ़ गया. हालांकि यह तेजी कुछ ही मिनट रह पाई और बाजार धड़ाम हो गया. कारोबार के दौरान बाजार कभी हरा तो कभी लाल होता रहा. सत्र समाप्त होने पर सेंसेक्स 190.97 अंक (0.33 फीसदी) गिरकर 57,124.31 अंक पर बंद हुआ. इसी तरह एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) 68.85 प्वायंट (0.40 फीसदी) गिरकर 17,003.75 अंक पर बंद हुआ.
इस सप्ताह आई मामूली तेजी
इस सप्ताह पांच में से तीन दिन बाजार तेजी में रहा. सप्ताह की शुरुआत सोमवार को बड़ी गिरावट से हुई, जब प्रमुख सूचकांक दो फीसदी से अधिक की गिरावट में रहे. इसके बाद लगातार तीन दिनों तक बाजार में तेजी का दौर रहा, जो आज थम गया. इन तीन दिनों में बाजार करीब तीन फीसदी की बढ़त में रहा. गुरुवार को सत्र के समाप्त होने के बाद सेंसेक्स 384.72 अंक (0.68 फीसदी) की मजबूती के साथ 57,315.28 अंक पर बंद हुआ था. इसी तरह निफ्टी 117.15 अंक (0.69 फीसदी) बढ़कर 17,072.60 अंक पर रहा था. कुल मिलाकर यह सप्ताह शेयर बाजार के लिए मामूली तेजी वाला रहा.
बैंकिंग शेयरों ने गिराया बाजार
बाजार को पहले आईटी और रियल्टी के साथ बैंकिंग का सपोर्ट मिल रहा था, लेकिन बाद में बैंकिंग शेयर लुढ़क गए. बीएसई पर एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, इंडसइंड बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और इंडसइंड बैंक समेत एचडीएफसी, बजाज फिनसर्व और बजाज फाइनेंस जैसे फाइनेंशियल शेयर भी गिरावट में रहे. दूसरी ओर एचसीएल टेक की अगुवाई में टेक महिंद्रा, विप्रो, इंफोसिस और टीसीएस जैसे आईटी स्टॉक तीन फीसदी तक चढ़ गए.